लखनऊ से दिल्ली तक ऐसी सड़क बनाई है, जिस पर लड़ाकू विमान भी उतर सकते हैं – अखिलेश
अपने मंत्रिमंडल के साथी प्रो. अभिषेक मिश्रा के समर्थन मे कपूरथला पर आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सबसे पहले मैं इस सभा मे आए हुए सभी लोगों का तहेदिल से स्वागत करता हूँ, और अपनी बात शुरू करने के पहले आप सभी लोगों से अपील करता हूँ कि प्रो. अभिषेक मिश्रा को आने 19 फरवरी को सायकिल का बटन दबा कर जिता जरूर देना। इसके बाद अपनी बात शुरू करते हुए कहा कि हमने लखनऊ से दिल्ली जाने के लिए आपके लिए ऐसी सड़क बनवा दी कि आप आराम से और तीव्र गति से दिल्ली पहुँच सकते हैं। जिस दिल्ली पहुँचने मे आपको 10 से 12 घंटे लगते थे, अब वहाँ आप 6 से 8 घंटे मे पहुँच सकते हैं । यह सड़क इतनी अच्छी है कि इस पर चल कर हमारे कामों की क्वालिटी देख लेना। लड़ाकू विमान उतारने के बाद हमारे इस सड़क की गुणवत्ता की परख भी हो चुकी है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव