Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ये है 'जबरा' FAN..............

ये है जबरा FAN..............
X

वाराणसी :- नॉमिनेशन्स के दौरान पार्टियों के सपोर्टर भी अजब-गजब अंदाज में नजर आ रहे हैं। यहां समाजवादी पार्टी का एक सपोर्टर बॉडी पर अखिलेश यादव और डिंपल यादव के टैटू के साथ नजर आया।

आयर निवासी विनोद जायसवाल पिछले 25 सालों से सपाई हैं। उन्होंने बताया कि वे अखिलेश और डिंपल के दीवाने हैं। ऐसी है इनकी दीवानगी... विनोद पेश से ऑटो रिक्शा के मालिक हैं।-

विनोद ने पीठ पर मुलायम सिंह, अखिलेश और डिंपल यादव का चेहरा गुदवाया है।

इसके अलावा उनकी पीठ और हाथ पर अन्य टैटू भी हैं।

उनकी दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि डिंपल का चेहरा पीठ पर गुदवाने के लिए उन्होंने 9.5 घंटे तक दर्द सहा। हालांकि, उन्होंने लगातार टैटू नहीं बनवाया।- टैटू पूरा होने में 2 दिन लगे।- सिर्फ इस दीवानगी के लिए विनोद ने 10 हजार रुपए खर्च किए।

Next Story
Share it