Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गोमती नदी के सौंदर्यीकरण का काम हम समाजवादियों की देन है – अखिलेश यादव

गोमती नदी के सौंदर्यीकरण का काम हम समाजवादियों की देन है – अखिलेश यादव
X
अपने मंत्रिमंडल के साथी प्रो. अभिषेक मिश्रा के समर्थन मे कपूरथला पर आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सबसे पहले मैं इस सभा मे आए हुए सभी लोगों का तहेदिल से स्वागत करता हूँ, और अपनी बात शुरू करने के पहले आप सभी लोगों से अपील करता हूँ कि प्रो. अभिषेक मिश्रा को आने 19 फरवरी को सायकिल का बटन दबा कर जिता जरूर देना। इसके बाद अपनी बात शुरू करते हुए कहा कि इसके पहले बहुत सी सरकारें आई और गई, लखनऊ मे हाथी तो बना दिये लेकिन उन्हे लखनऊ की जीवन रेखा गोमती की याद नहीं आई । प्रदूषण से दम तोड़ रही की सुध हमने ली, सिर्फ उसे प्रदूषण मुक्त ही नहीं बनाया, बल्कि उसके किनारों को इतना सुंदर बना दिया कि जो भी आता है, उसे देखे बिना नहीं रहता है। इससे खोमचे वालों को रोजगार भी मिला और लखनऊ के लोगों को घूमने और दिमाग फ्रेश करने की एक जगह ।
Next Story
Share it