आप सभी के सहयोग से हमारा प्रचार प्रदेश मे सबसे अच्छा चल रहा है – शिवपाल सिंह यादव
इटावा, जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी एवं इस सीट से निवर्तमान विधायक आज अपनी विधानसभा के उमराई, नगला मोतीराम, बौराईन, कांठीहार, झबरा, कुरुसेना, लुधपुरा, जैन मौहल्ला और शाला अहीर टोला आदि जगहां पर गये और अपने पक्ष में साईकिल चुनाव चिन्ह पर अधिक से अधिक संख्या में वोट देने की अपील की, और उनसे चर्चा करते हुए ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और सरकार बनने पर समाधान कराने का भी आश्वासन दिया।
इन गांवों की नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुये शिवपाल सिंह यादव कहा कि हमारी पार्टी का आप सभी के सहयोग से हमारा प्रचार सबसे अच्छा चल रहा है। हमारी सरकार ने विकास का बहुत काम किया है। आप लोगों पर हमें पूरा विश्वास है आप आने वाली 19 तारीख को सायकिल वाले खाने की बटन दबाकर हमें अधिक से अधिक मतों से जिताएंगे । अपनी बात को विस्तार देते हुये उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रदेश मे समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना है। आप लोगों के साथ और नेताजी के आर्शीवाद से हम इस लक्ष्य को भी प्राप्त कर लेंगे । नेता जी जब पहली बार इस क्षेत्र से विधायक बने थे तभी से बिजली, सड़क, पानी और नौकरी, सभी मामलों में इस विधानसभा का चहुंमुखी विकास हुआ है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव