हरदोई के बैनर – पोस्टरों से नरेश अग्रवाल ने नेताजी का फोटो नहीं लगाया
BY Suryakant Pathak14 Feb 2017 12:14 PM GMT
X
Suryakant Pathak14 Feb 2017 12:14 PM GMT
हरदोई, अभी थोड़ी देर पहले ही जिस मंच से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी चुनावी सभा को संबोधित किया है। उस मंच पर पीछे जो बैनर लगा हुआ था, उस पर समाजवादी पार्टी के पुरोधा और पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का फोटो नहीं लगा हुआ था। जनता की आवाज के संपादक ने जब वहाँ के सपा नेताओं से इस संबंध मे बातचीत की, तो उन्होने कहा कि यह ठीक नहीं है, लेकिन यहाँ तो वही ठीक माना जाता है, जो नरेश अग्रवाल को ठीक लगता है। इस पर जब अखिलेश यादव आपत्ति नहीं कर रहे हैं, तो हम लोग कौन होते हैं, आपत्ति करने वाले ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story