पराखानपुर मे नुक्कड़ सभा और घर-घर जाकर पवन पांडे ने मांगे वोट
फ़ैज़ाबाद, अयोध्या विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पवन पांडे ने आज पराखान पुर मे नुक्कड़ सभा मे बोलते हुए कहा कि इस गाँव के लोगों का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहा है। मैं भी आप लोगों के सुख-दुख मे बराबर शामिल होता रहा हूँ। मुझे पता है कि आप लोगों का एक –एक वोट सायकिल मे ही जाएगा। इसके बावजूद भी मैं इस गाँव के हर अपने से छोटे-बड़े, बुजुर्गों, बहनों, माताओं, बहुओं से अपील करने आया हूँ कि इस विधानसभा से मुझे जिता कर अखिलेश यादव की एक सीट और बढ़ा देना। अखिलेश यादव ने आपके इस सबसे कम उम्र के विधायक को जो इज्जत बख्शी है, उसका ऋण मैं अपना पूरा जीवन देकर भी नहीं चुका सकता हूँ। उस ऋण का एक अंश चुकता कर सकता हूँ,यदि आप लोगों का साथ मिल जाये। आप लोगों के ही बल पर मैं अखिलेश भैया से यह वायदा करके आया हूँ कि इस सीट को आप पहले से ही अपने खाते मे जोड़ लें। इसके बाद पवन पांडे घर-घर गए और सभी से वोट मांगे, उनकी समस्याएँ सुनी, उसके निवारण का वचन दिया। कई घरों मे उनका मुह मीठा करवाया गया ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव