पेट्रोल पंपों से मोदी के विज्ञापन हटवाने के लिए कांग्रेस ने चुनाव आयोग मे की शिकायत
लखनऊ, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव आयोग के कार्यालय जाकर प्रदेश भर के पेट्रोल पंपों पर लगे मोदी के होर्डिंग को हटवाने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होने राष्ट्रीयकृत बैंकों के बाहर मोदी के चित्र के साथ जो होर्डिंग लगें हैं, उनको भी हटाने की अपील की है। इन नेताओं ने अपनी लिखित शिकायत मे इस बात का उल्लेख किया है कि हर रोज प्रदेश भर के हजारों हजार पेट्रोल पंप पर लोग पेट्रोल, डीजल आदि के लिए जाते हैं, मोदी की योजनाओं वाले ये होर्डिंग्स उनका ध्यान खीचते है, इसी प्रकार बैंकों मे भी रोज हजारो लोग पैसा जमा करने और निकालने के लिए जाते हैं। इससे भी उनके विचार प्रभावित हो सकते हैं। या भाजपा के उम्मीदवार और नेता इन्हे उदाहरण बना कर सकते हैं। इसलिए इन्हे तुरंत हटाने के लिए या उसे किसी काले कपड़े से ढकने की व्यवस्था की जाये ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव