Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भाजपा ने कन्नौज मे एक भी काम किया हो, तो हमें बता दो – अखिलेश यादव

भाजपा ने कन्नौज मे एक भी काम किया हो, तो हमें बता दो – अखिलेश यादव
X

समाजवादी पार्टी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कन्नौज की छिबरामऊ मे आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुये कहा कि इस जिले मे जितना विकास कार्य हुआ है, दूसरे जिले मे नहीं हुआ है। यह सारा विकास कार्य मेरी सरकार और आपकी सांसद डिम्पल यादव द्वारा करवाया गया है। इस जिले मे एक भी काम भाजपा के लोगों ने नहीं करवाया है। यदि मेरी जानकारी मे न हो, तो आप मुझे बता दो। इसके बाद वहाँ के जन समुदाया से अपील करते हुए कहा की छिबरामऊ हमेशा से समाजवादियों की जमीन रही है। इसलिए आप लोगों से यह अपील करने आया हू कि यहाँ से जिसे मैंने टिकट दिया है, वोट वाले दिन सायकिल पर मुहर लगा कर इसे भारी बहुमत से जिता देना ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it