Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > अब तो मैंने मुख्यमंत्री की ट्रेनिंग भी ले ली, एक बार और मुख्यमंत्री बना दो – अखिलेश यादव
अब तो मैंने मुख्यमंत्री की ट्रेनिंग भी ले ली, एक बार और मुख्यमंत्री बना दो – अखिलेश यादव
BY Suryakant Pathak14 Feb 2017 10:25 AM GMT
X
Suryakant Pathak14 Feb 2017 10:25 AM GMT
समाजवादी पार्टी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फ़र्रुखाबाद की एक सभा को संबोधित करते हुये कहा कि इस बार मैं एक ट्रेनी मुख्यमंत्री के रूप मे रहा । यह बात सही है। लेकिन एक ट्रेनी मुख्यमंत्री के रूप मे भी मैंने इतना विकास कार्य कर दिया है कि जनता के बीच मे मेरा काम बोल रहा है। हर जगह मेरे काम दिख रहा है। मैंने जनहित सहित विकास के ढेर सारे काम किए। अब तो मुख्यमंत्री के रूप मे मेरी ट्रेनिंग खत्म हो गई है। अब मैं परिपक्व हो गया हो। अब मुख्यमंत्री बन जाऊंगा तो कितना काम करूंगा । इसलिए आप सभी मतदाताओं से गुजारिश है कि मेरे प्रत्याशियों को जिताने के लिए सायकिल की बटन दबाएँ और उत्तर प्रदेश मे मेरी सरकार बनाएँ। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि इस प्रदेश की सूरत बदल दूंगा । अब मुझे ट्रेनिंग मिल गई है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story