Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भाजपा के लोगों ने देश को गुमराह कर दिया – अखिलेश यादव

भाजपा के लोगों ने देश को गुमराह कर दिया – अखिलेश यादव
X

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फ़र्रुखाबाद के कायमगंज की एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा के लोगों के बहकावे मे मत आना, उन्होने देश को गुमराह किया है। सारे देश को काला धन के नाम पर लाइन मे खड़ा कर दिया। लोगों को इतनी तकलीफ हुई जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। कोई धन काला या सफ़ेद नहीं होता है। लेन देन के तरीका काला या सफ़ेद होता हैं । इनके चक्कर मे आप लोगों की आलू की फसल समय से नहीं बोई जा सकी है। गेहूं बोने मे देरी हुई। इसलिए इनसे सावधान रहना। हमारे उम्मीदवार को जीता देना ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it