Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जाने ! वेलेंटाइन डे पर कहाँ-कहाँ के मतदाताओं पर अखिलेश डालेंगे डोरे

जाने ! वेलेंटाइन डे पर कहाँ-कहाँ के मतदाताओं पर अखिलेश डालेंगे डोरे
X

प्रेम दिवस के दिन भी फुरसत मे नही हैं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव। हो भी कैसे चुनाव का सीजन जो चल रहा है। आज वे तीन जिलों के मतदाताओं को अपनी मोहिनी वाणी से लुभाने का प्रयास करेंगे । आइये जाने उन क्षेत्रों को, जिन जिलों और क्षेत्रों मे आज वे वेलेंटाइनडे की चुनावी सभाएं करेंगे ।

पहली चुनावी सभा – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पहली चुनावी सभा कन्नौज के छिबरामऊ विधानसभा मे है। इसी विधान सभा के सिकंदरपुर मे उनकी सभा का आयोजन किया गया है। यहाँ के भारतीय शिक्षा खेल मैदान से वे चुनावी तीर छोड़ेंगे । यहाँ अखिलेश यादव करीब 12 बजे पहुंचेंगे ।

दूसरी चुनावी सभा - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की दूसरी चुनावी सभा का आयोजन कन्नौज शहर मे की गई है। यहाँ उनकी सभा के के इंटर कालेज के बोर्डिंग मैदान मे की गई है। उनके यहाँ पहुँचने का समय करीब एक बजे है।

तीसरी चुनावी सभा - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तीसरी चुनावी सभा फ़र्रुखाबाद के अमृतपुर विधानसभा के राजेपुर मे आयोजित की गई है।

चौथी चुनावी सभा - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की चौथी चुनावी सभा फ़र्रुखाबाद के कायम गंज मे आयोजित की गई है। राजेपुर की सभा के बाद वे यहाँ पहुंचेंगे ।

पाँचवी चुनावी सभा - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पाँचवी चुनावी सभा फ़र्रुखाबाद की सदर विधानसभा मे आयोजित की गई है। कायमगंज से वे सीधे यहाँ पहुंचेंगे ।

छठी चुनावी सभा - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की छठी चुनावी सभा का आयोजन मोहमदाबाद विधानसभा के रोहिला चौराहे पर आयोजित की गई है। फ़र्रुखाबाद की सभा के बाद वे सीधे यहाँ आएंगे ।

सातवीं चुनावी सभा - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सातवीं चुनावी सभा का आयोजन हरदोई मे आयोजित की गई है। यहाँ उनके पाहुचने का समय करीब 3 बज कर 30 मिनट का रखा गया है।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it