दूसरा चरण : 67 मुस्लिम प्रत्याशी मुकाबले को बनाएंगे रोचक
BY Suryakant Pathak14 Feb 2017 3:17 AM GMT
X
Suryakant Pathak14 Feb 2017 3:17 AM GMT
विधानसभा चुनाव में तकरीबन सभी दलों ने मुस्लिम प्रत्याशियों पर अपना-अपना दांव आजमाया है। खासतौर पर पश्चिमी यूपी से सर्वाधिक मुसलमान प्रत्याशी चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे हैं
मुस्लिम मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए प्रमुख दलों ने दूसरे चरण की 67 सीटों पर 75 मुसलिम प्रत्याशियों को उतारा है। इस बिसात पर जीत किसकी होगी, ये तो वक्त ही तय करेगा लेकिन इतने ज्यादा मुस्लिम प्रत्याशियों ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। सपा, बसपा, कांग्रेस, रालोद जैसे प्रमुख दलों ने इन प्रत्याशियों को टिकट दिया है। वहीं इस पट्टी पर प्रभुत्व रखने वाले दलों ने भी मुस्लिम प्रत्याशियों पर ही दांव आजमाया है। इनमें एआईएमआईएम, महान दल शामिल हैं। यदि निर्दलीय और अन्य दलों के मुस्लिम उम्मीदवारों को जोड़ा जाए तो ये संख्या 150 को पार कर जाएगी। दूसरे चरण में 11 जिलों में मतदान होना है। इस चरण में मुरादाबाद भी है जहां एक दर्जन से ज्यादा मुस्लिम प्रत्याशी विभिन्न सीटों पर किस्मत आजमा रहे हैं तो बिजनौर भी जहां एक दर्जन प्रत्याशी मुस्लिम हैं। इस पूरी पट्टी में 9 सीटें ऐसी हैं जहां 3-3 प्रत्याशी मैदान में हैं वहीं 14 ऐसी हैं जहां से 2-2 प्रत्याशी प्रमुख दलों ने उतारे हैं। लिहाजा यहां पर सियासतदाओं के साथ विशेषज्ञों की नजरें भी टिकी हैं। वहीं 20 सीटें ऐसी हैं जहां एक-एक प्रत्याशी मुस्लिम हैं। मुरादाबाद की बात करें तो यहां की 6 सीटों पर 13 मुस्लिम प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कुंदरकी, कांठ से 3-3 मुस्लिम प्रत्याशी हैं। कुंदरकी से सपा के रिजवान, बसपा के अकबर हुसैन खड़े हैं और यहां ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से खड़े इसरार हुसैन बराबरी से मुकाबला दे रहे हैं।
कुंदरकी, कांठ, चांदपुर, भोजीपुरा, बहेड़ी, अमरोहा, चमरौवा, रामपुर, संभल की सीटें ऐसी हैं जहां से 3-3 मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में हैं।
वहीं देवबंद, सहारनपुर, मुराराबाद देहात, ठाकुदद्वारा, बढ़ापुर, नूरपुर, नजीबाबाद, धामपुर, शाहजहांपुर शहर, हसनपुर, नौगांव सादात, स्वार टांडा, पूरनपुर, पीलीभीत सदर की 14 सीटों पर 2-2 प्रत्याशी ख़ड़े किए गए हैं।
मुरादाबाद- 13बिजनौर- 12 बरेली 10रामपुर 8अमरोहा 7पीलीभीत 5सहारनपुर 5संभल 5लखीमपुर खीरी 4बदायूं 3 शाहजहांपुर 3
जिला मुसलिम प्रत्याशियों की संख्या
आजम खान
कमाल अख्तर
महबूब अली
इकबाल महबूब
अब्दुल्ला आजम
नावेद मियां
अशफाक अली
यूसुफ अली
Next Story