Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शिवपाल ने अपने पोस्टर में अखिलेश को नहीं दी तरजीह

शिवपाल ने अपने पोस्टर में अखिलेश को नहीं दी तरजीह
X




लखनऊ: गौरतलब है कि यूपी में चुनावी बिगुल बज चुका है और सभी पार्टियां जीत की तैयारी में लगी हुई हैं। कहीं पारिवारिक दंगल खत्म होने की बात तो कहीं गठबंधन करके यूपी को ये साथ पसंद है का नारा लगाकर जनता को लुभाने की कोशिश की जा रही है। पर आपको बता दें कि चुनाव के चलते भले ही पारिवारिक संग्राम को शांत कर दिया गया हो पर रिश्तों में खट्टास अभी भी बाकी है।

आपको बता दें कि शिवपाल यादव भले ही समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हों लेकिन उनके चुनाव प्रचार में मुलायम सिंह के अलावा कोई नहीं है यहां तक की मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ गठबंधन पार्टी को भी कोई जगह नहीं दी गई है। उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेजी से शुरू हो गई है । सभी दलों की पार्टियों का जोरों से प्रचार चल रहा है। सभी दलों अपने प्रत्याशी के लिए स्टार लगा दिए है। सपा से स्टार प्रचारक के रूप में आज मुलायम सिंह यादव शिवपाल के लिए प्रचारक के रूप में ताखा पहुंचे।
आपको बता दें कि मुलायम ने शिवपाल के लिए वोट मांगे व भारी मतों से जिताने के लिए अपील की। शिवपाल और मुलायम सिंह का ये रूख देख कर लग रहा है कि दोनों ही कांग्रेस और सपा के गठबंधन से नाखुश हैं। सबसे बड़ी बात यह है जहां अखिलेश यादव ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है पर कही पोस्टरों पर न ही कांग्रेस का हाथ के पंजे का निशान देखने को मिला न ही कही पर राहुल, सोनिया की तस्वीर नजर आई। यह अपने आप में एक सवाल खड़ा कर रही है कि यह सपा और कांग्रेस का कैसा गठबंधन है। जहां पर कांग्रेस पार्टी का नामो- निशान गायब हो गया।
बता दें कि अखिलेश यादव भी शिवपाल के चुनावी पोस्टरों से गायब हैं। ये पोस्टर शनिवार को शिवपाल की चुनावी सभा में दिखे, जिसमें मुलायम सिंह यादव प्रचार करने पहुंचे। मालूम हो कि इटावा के जसवंतनगर विधान सभा चुनाव में शनिवार को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल सिंह यादव के समर्थन में एक जनसभा में जनता से अपील की इस बार शिवपाल सिंह यादव को भारी मतों से जिताकर विजयी बनाएं। जनसभा के अंत में मंच से लोक दल के प्रत्याशी ने भी मुलायम के पैर छू कर आशीर्वाद लिया उसके बाद मुलायम सिंह ने लोकदल के प्रत्याशी का हाथ पकड़कर लोगों का अभिवादन भी किया।
Next Story
Share it