Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लखनऊ के लोग चुनाव के पहले मेट्रो मे न बैठे, इसके लिए मोदी ने रेलवे को परमीशन नहीं देने दिया – अखिलेश यादव

लखनऊ के लोग चुनाव के पहले मेट्रो मे न बैठे, इसके लिए मोदी ने  रेलवे को परमीशन नहीं देने दिया  – अखिलेश यादव
X

लखनऊ, टेढ़ी पुलिया पर अनुराग भादरिया और प्रो. अभिषेक के समर्थन मे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने मोदी द्वारा किए गए मेट्रो पर तंज़ का जवाब देते हुए कहा कि मोदी ने एक समझी बूझी रणनीति के तहत मेट्रो को रेलवे द्वारा परमीशन नहीं देने दिया। उनका मानना है कि यदि लखनऊ मे मेट्रो चल गई होती, तो उत्तर प्रदेश मे उनके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाती। यदि वे चाहते हैं कि लखनऊ आकर मैं भी मेट्रो मे बैठूँ, तो परमीशन दे दें, कल से मेट्रो चलने लगेगी।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it