Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-प्रथम व द्वितीय के सात दिवसीय विशेष शिविर

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-प्रथम व द्वितीय के सात दिवसीय विशेष शिविर
X

बाराबंकी : आज दिनांक 13.02.2017 सहयोगी आर0बी0पी0जी0 कालेज खुशहालपुर बाराबंकी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-प्रथम व द्वितीय के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन कार्यक्राधिकारी डॉ0 पुष्पलता वर्मा तथा अनीता वर्मा के नेतृत्व में शिविरार्थियों ने ग्राम रहीमाबाद तथा दौलतपुर में जाकर ग्रामवासियों को स्वास्थ्य पर नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराया। प्रत्येक घर में जाकर इन पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों के बारे में जानकारी ली, कारण पूछा, हानियाँ बतायी तथा अपनी आगे की पीढ़ी को इससे बचाने के लिए सचेत किया। अपने जीवन को नशा रहित स्वस्य बनाकर राष्ट्र सेवा के हेतु आगे आने का आह्वान किया। इससे सम्बन्धित नुक्कड़- नाटक भी प्रस्तुत किए।
शिविर के बौद्धिक सत्र में सरस्वती पूजा, अतिथियों के स्वागत के पश्चात् छात्राओं ने लक्ष्यगीत गाया व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि जनेस्मा के राजनीतिशास्त्र के प्रोफेसर डॉ0 कौशलेन्द्र कुमार सिंह जी जो स्वीप कोआर्डिनेटर बाराबंकी नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के हैं ने एन0एस0एस0 के महत्व एवं इसके व्यावहारिक पक्ष पर विशेषकर श्रमदान पर प्रकाश डाला तथा राष्ट्र के विकास हेतु नशा उन्मूलन को आवश्यक बताया। इसके लिए सामाजिक जागरूकता, सांस्कृतिक विकास तथा शिक्षा का प्रसाद जरूरी है। छात्रों द्वारा किए गए विशेषकर नशा उन्मूलन से सम्बन्धित प्रश्नों का समाधान बताया।
विशिष्ट अतिथि समाज सेवी श्री प्रदीप सारंग जी ने नशा उन्मूलन समस्या पर प्रकाश डाला तथा शिविरार्थियों के व्यवहार एवं आदतों में सुधार हेतु टिप्स दिए तथा छात्रों की समस्याओं और प्रश्नों को सुना और हल किया।
मोहन लाल वर्मा डिग्री कालेज के राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता डॉ0 पंकजा पटवा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व, स्वयं सेवक, समाज सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा बताया नशा सेवन की समस्या को समाप्त करना राष्ट्र विकास के लिए अनिवार्य है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 यू0पी0 सिंह ने थी छात्रों सम्बोधित किया अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
अतिथियों का स्वागत भाषण बी0एड0 प्रवक्ता चमन सिंह ने किया। कार्यक्रमों का संचालन इतिहास प्रवक्ता विनोद गौतम ने किया। इस अवसर पर मोहन लाल वर्मा डिग्री कालेज के राजनीति शास्त्र प्रवक्ता डॉ0 सत्यप्रकाश वर्मा तथा प्रज्ञा बाल विद्या मन्दिर रहीमाबाद के प्रधानाचार्य श्री मुन्ना लाल भी उपस्थित रहे।

Next Story
Share it