Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चुनाव हुआ रसीला, बिहार की तर्ज पर मंचों से होंगे सवाल और जवाब

चुनाव हुआ रसीला, बिहार की तर्ज पर मंचों से होंगे सवाल और जवाब
X

जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे उसे और कारगर बनाने के लिए सभी राजनीतिक दल भी अपने नए-नए पत्ते खोल रहे हैं। आज कानपुर की एक सभा से इसकी शुरुआत हो गई है, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को घेरने के लिए और उनकी छवि धूमिल करने के लिए बिहार की तर्ज पर भाजपा ने सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू किया है। अब मंचों से होंगे सवाल और मंचों से होंगे जवाब। जनता को भी मजा आएगा। उसे भी इस चुनाव मे रस मिलेगा, साथ ही नई जानकारी । कहीं बिहार की तरह ही सवाल जवाब के चक्कर मे भाजपा कुछ ऐसा न कह बैठे, जिसकी वजह से लेने के देने पड़ जाएँ ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it