Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पुलिस चुनावी ड्यूटी मे मशगूल, लुटेरे दे रहे हैं वारदातों को अंजाम

पुलिस चुनावी ड्यूटी मे मशगूल, लुटेरे दे रहे हैं वारदातों को अंजाम
X

महाराजगंज, उत्तर प्रदेश मे चुनावी मौसम क्या आ गया, लुटेरों की पौ बारह हो गई है। प्रदेश मे सैकड़ों लोग रोज लूट के शिकार हो रहे हैं। आज दोपहर बाद महाराजगंज के पनियारा थाना अंतर्गत घर के मांगलिक कार्य के लिए जब एक महिला खुद का जेवर लेकर लौट रही थी,तभी पीछे से किसी लुटेरे उसके सिर पर किसी ठोस चीज से वार किया। वह वार इतना जबर्दस्त था कि वह महिला तुरंत गश खाकर गिर पड़ी,और उसके हाथ मे रुपयों से भरा जो झोला था, उसे लेकर वे रफूचक्कर हो गए। जब उस महिला को होश आया, तब उसने रोना-चिल्लाना शुरू किया। किसी ने 100 न. डायल किया, मात्र दस मिनट मे पुलिस पहुँच तो गई, लेकिन उनके बारे मे किसी प्रकार की जानकारी न दे पाने के कारण वे भी अधेरे मे हाथ-पैर मार रहे हैं। महिला ने बताया कि उसके झोले मे 55 हजार रुपए थे। पुलिस ने जल्द ही चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it