Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मैं आप लोगों के विश्वास के बल पर कहता हूँ कि इस बात मुझे ऐतिहासिक जीत मिलेगी – शिवपाल सिंह यादव

मैं आप लोगों के विश्वास के बल पर कहता हूँ कि इस बात मुझे ऐतिहासिक जीत मिलेगी – शिवपाल सिंह यादव
X

इटावा, अपने बड़े भाई और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की उपस्थिति मे जसवंत नगर के हिन्दू इंटर कालेज मे आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए इस क्षेत्र के प्रत्याशी और सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह ने कहा कि आपने पहले भी इतिहास रचा है और मुझे उम्मीद है कि इस बार भी इतिहास रचेंगे। अबकी बार पूरे उत्तर प्रदेश में लीड भी पहले नंबर पर होनी चाहिए। हम कोशिश करेंगे कि एक परिवार में कम से कम एक लड़के-लड़की को नौकरी जरुर मिलनी चाहिए। उन्होंने नेता जी मुलायम सिंह यादव से कहा कि आप पर पूरे प्रदेश की जनता को भरोसा है। आपकी एक आवाज पर प्रदेश की जनता ने वोट दिया है। जसवंतनगर के लोग तो आपकी एक आवाज पर कुर्बान होने को तैयार हैं और आपकी आवाज पर मर मिटने को तैयार हैं। इस चुनावी सभा की अध्यक्षता इटावा के विधायक रघुराज सिंह शाक्य ने की। रैली को विधायक भरतना सुखदेवी वर्मा, अमित जानी, पिंटू राणा, राजीव गुप्ता, दीपक मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव,राहुल गुप्ता नगर अध्यक्ष सपा जसवंतनगर, राजीव यादव, राजेन्द्र सिंह, आलोक माथुर, मौ. अहसान, नरेन्द्र सिंह, बिहार से राष्टीय कार्यकारिणी सदस्य जय प्रकाश नारायण यादव, मंत्री कुंवर दीक्षित आदि ने भी सम्बोधित किया।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it