मुझे क्षेत्र के बुजुर्गों, महिलाओं और नौजवानों सभी के आर्शीवाद की जरूरत है – शिवपाल सिंह यादव
इटावा, अपने बड़े भाई और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की उपस्थिति मे जसवंत नगर के हिन्दू इंटर कालेज मे आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए इस क्षेत्र के प्रत्याशी और सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह ने कहा कि मुझे क्षेत्र के बुजुर्गों, महिलाओं और नौजवानों सभी का आर्शीवाद मिला है और आगे भी मिलता रहेगा। यह सब कुछ नेताजी की ही देन है। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के लोग खेती और मजदूरी करने वाले सीधे-साधे लोग हैं। हमने नौजवानों को नौकरी देने का काम किया लेकिन सीमित मात्रा में नौकरी होने के कारण बेरोजगारी अभी भी यहां की एक बड़ी समस्या है। उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार के चुनाव में अधिक मतों से जिताकर रिकार्ड बना देना और हमारी सरकार बनने पर हम फिर से नौकरी देने का काम करेंगे। इस चुनावी सभा की अध्यक्षता इटावा के विधायक रघुराज सिंह शाक्य ने की। रैली को विधायक भरतना सुखदेवी वर्मा, अमित जानी, पिंटू राणा, राजीव गुप्ता, दीपक मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव,राहुल गुप्ता नगर अध्यक्ष सपा जसवंतनगर, राजीव यादव, राजेन्द्र सिंह, आलोक माथुर, मौ. अहसान, नरेन्द्र सिंह, बिहार से राष्टीय कार्यकारिणी सदस्य जय प्रकाश नारायण यादव, मंत्री कुंवर दीक्षित आदि ने भी सम्बोधित किया।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव