Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

घोषणा पत्र के सभी वायदे हमने पूरे करवाए – मुलायम सिंह यादव

घोषणा पत्र के सभी वायदे हमने पूरे करवाए – मुलायम सिंह यादव
X

इटावा, जसवंत नगर; समाजवादी पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष व संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आज अपने भाई शिवपाल सिंह के समर्थन मे जसवंत नगर के हिन्दू इंटर कालेज मे आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा की नीतियां ऐसी हैं कि जो वायदे हमने चुनावी घोषणा पत्र में किये उन सभी को पूरा किया है। कन्या विद्या धन हमने दिया, किसानों का कर्जा हमने माफ किया। हमने मुख्यमंत्री रहते यह कानून बनाया था कि किसानों की जमीन नीलाम नहीं हो सकती चाहे उस पर किसी भी प्रकार का कर्जा हो। किसानों और ग्रामीणों को यही पता नहीं होता कि खसरा में जिसका नाम होता है वहीं जमीन का असली मालिक होता है, खतौनी में नाम होने वाला नहीं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की बीमारी हो हमने सभी का इलाज फ्री कराया। हमारा मानना है कि किसी भी व्यक्ति की मौत पैसे और दवा के अभाव में नहीं होनी चाहिए। इससे पूर्व बोलते हुए जसवंतनगर क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पूरा जसवंतनगर मेरा परिवार है और नेताजी करोड़ों मजदूरों व किसानों की आवाज हैं। यहां की जनता ने हमेशा नेताजी व समाजवादी पार्टी को सम्मान दिया है और विकास पहिया नेताजी की सरकार बनने के बाद ही शुरु हुआ। नेताजी के बाद यह क्षेत्र मुझे विरासत में मिला और तभी से इस क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी मेरी हो गयी। मैंने हमेशा क्षेत्र का मान रखा है और इस क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता है। इस चुनावी सभा की अध्यक्षता इटावा के विधायक रघुराज सिंह शाक्य ने की। रैली को विधायक भरतना सुखदेवी वर्मा, अमित जानी, पिंटू राणा, राजीव गुप्ता, दीपक मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव, राहुल गुप्ता नगर अध्यक्ष सपा जसवंतनगर, राजीव यादव, राजेन्द्र सिंह, आलोक माथुर, मौ.अहसान, नरेन्द्र सिंह, बिहार से राष्टीय कार्यकारिणी सदस्य जय प्रकाश नारायण यादव, मंत्री कुंवर दीक्षित आदि ने भी सम्बोधित किया।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it