व्यापारी और किसान सगे भाई की तरह होते हैं – मुलायम सिंह यादव
इटावा, जसवंत नगर; समाजवादी पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष व संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आज अपने भाई शिवपाल सिंह के समर्थन मे जसवंत नगर के हिन्दू इंटर कालेज मे आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारी और किसान सगे भाई की तरह होते हैं। किसान फसल पैदा करता है और व्यापारी उसको सप्लाई करता है। हमने पहली बार सरकार बनते ही जो सुविधाएं किसानों को दी वहीं सुविधाएं व्यापारियों को भी दी। हमने तो यह फैसला भी किया था कि व्यापारियों का माल सरकार खरीदें चाहे घाटा ही क्यों ना उठाना पड़े लेकिन दूसरे दलों की सरकार बनने पर यह समाप्त कर दिया गया। समाजवादी सरकार ने किसानों, बुनकरों और व्यापारियों को एक समान सुविधाएं दी ताकि सभी का विकास हो सके।
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की भूमिका लोहिया जी के जमाने से ही ऐसी रही है कि हमारी करनी और कथनी में कोई अन्तर नहीं है। हम जो वादा करते हैं वह पूरा जरुर करते हैं। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी की समस्या पूरे देश में बढ़ी है। हमने जितना रोजगार नौजवानों को दिया उतना देश के किसी भी अन्य राज्य में नहीं दिया गया। जिनको हम रोजगार नहीं दे सके उनको हमने रोजगार भत्ता दिया। देश के किसी भी राज्य में बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव विषम परिस्थितियों में हो रहा है और काफी महत्वपूर्ण है। इसलिये हमारी बात याद रखना और छोटे भाई शिवपाल को भारी बहुमत से जिताना। इस चुनावी सभा की अध्यक्षता इटावा के विधायक रघुराज सिंह शाक्य ने की। रैली को विधायक भरतना सुखदेवी वर्मा, अमित जानी, पिंटू राणा, राजीव गुप्ता, दीपक मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव, राहुल गुप्ता नगर अध्यक्ष सपा जसवंतनगर, राजीव यादव, राजेन्द्र सिंह, आलोक माथुर, मौ. अहसान, नरेन्द्र सिंह,बिहार से राष्टीय कार्यकारिणी सदस्य जय प्रकाश नारायण यादव, मंत्री कुंवर दीक्षित आदि ने भी सम्बोधित किया।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव