Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कलयुग में भाई शिवपाल जैसा मिल जाये तो फिर किसी चीज की आवश्यकता ही नहीं – मुलायम सिंह यादव

कलयुग में भाई शिवपाल जैसा मिल जाये तो फिर किसी चीज की आवश्यकता ही नहीं – मुलायम सिंह यादव
X

इटावा, जसवंत नगर; समाजवादी पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष व संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आज अपने भाई शिवपाल सिंह के समर्थन मे जसवंत नगर के हिन्दू इंटर कालेज मे आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिवपाल ने भाई की भूमिका बहुत अच्छी तरह से निभाई है। है। मुझे अपने इस भाई पर गर्व है। कलयुग में भाई शिवपाल जैसा मिल जाये तो फिर किसी चीज की आवश्यकता ही नहीं। उन्होंने अपील की कि जसवंतनगर से चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों की जमानतें जब्त करा देना और शिवपाल को भारी मतों से जिता देना। इस चुनावी सभा की अध्यक्षता इटावा के विधायक रघुराज सिंह शाक्य ने की। रैली को विधायक भरतना सुखदेवी वर्मा, अमित जानी, पिंटू राणा, राजीव गुप्ता, दीपक मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव, राहुल गुप्ता नगर अध्यक्ष सपा जसवंतनगर, राजीव यादव, राजेन्द्र सिंह,आलोक माथुर, मौ. अहसान, नरेन्द्र सिंह, बिहार से राष्टीय कार्यकारिणी सदस्य जय प्रकाश नारायण यादव, मंत्री कुंवर दीक्षित आदि ने भी सम्बोधित किया।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it