Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > अखिलेश ने कहा : जो मुसलमान नहीं चाहते हैं कि यहाँ हिन्दू-मुस्लिम हो, वे सभी मेरे साथ हैं
अखिलेश ने कहा : जो मुसलमान नहीं चाहते हैं कि यहाँ हिन्दू-मुस्लिम हो, वे सभी मेरे साथ हैं
BY Suryakant Pathak13 Feb 2017 11:18 AM GMT
X
Suryakant Pathak13 Feb 2017 11:18 AM GMT
कई मुसलमान मौलनाओं द्वारा बसपा को समर्थन दिये जाने संबन्धित एक सवाल पर अपनी प्रतिक्रीया व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इन अपीलों से सबसे अधिक नुकसान पत्थर वाली सरकार का ही होना है। इस प्रदेश के अल्पसंख्यांकों को यह मालूम है कि वह भाजपा के साथ पहले जा चुकी हैं, और फिर जा सकती हैं। सिर्फ सत्ता मे आने के लिए यह सब प्रयास कर रही हैं। इस प्रदेश का अधिकांश अल्पसंख्यक नहीं चाहता है कि इस प्रदेश मे हिन्दू-मुसलमान आपस मे लड़ें, या सांप्रदायिक पार्टी के सत्ता मे आने से उनका शोषण हो, उन्हे आगे बढ़ने के लिए उचित माहौल न मिल सके, वे गुलाम की तरह रहें। इसलिए मैं समझता हूँ कि इस प्रदेश का अधिकतम अलसंख्यक मेरे साथ है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story