खलीलाबाद विधान सभा क्षेत्र में बीजेपी का जनसंपर्क अभियान तेज़
खलीलाबाद : खलीलाबाद विधान सभा क्षेत्र में बीजेपी का जनसंपर्क अभियान तेज़ सासंद शरद त्रिपाठी, रामप्रकाश यादव एवं पूर्व सासंद अष्टभुजा शुक्ला ,पूर्व सासंद इन्द्रजीत मिश्र ,बद्री यादव दुर्गा राय गणेश चौहान,प्रदीप कन्नौजिया आदि ने घर घर जा कर मतदाता से मुलाकात की । एक टीम बना दी गई है टीम के सदस्य दिन निकलने से सूर्य ढलने तक जनसंपर्क और प्रचार में संलग्न रहते हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मुस्लिम क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया, जिससे मुस्लिम वर्ग को पार्टी से जोड़ा जा सके।
संतकबीर नगर जिले के अंतर्गत आने वाली विधानसभा संख्या 313 है खलीलाबाद। साल 2012 के आंकड़ों के अनुसार इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 81 हजार 587 है। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 लाख 9 हजार 277 है। जबकि महिला मतदाताओँ की संख्या 1 लाख 72 हजार 310 है।इस सीट पर पिछले तीन विधानसभा चुनाव में हर बार अलग पार्टी ने जीत हासिल की है। 2012 में खलीलाबाद सीट पर पीस पार्टी के प्रत्याशी ने अपना कब्जा जमाया था। वहीं 2007 बहुजन समाज पार्टी के भगवानदास ने जीत हासिल की थी। जबकि 2002 में भारतीय जनता पार्टी के द्वारका प्रसाद ने अपना परचम लहराया था।