सरकार बनने पर महरूफ़ खान को मिलेगा सम्मान
BY Suryakant Pathak13 Feb 2017 9:43 AM GMT
X
Suryakant Pathak13 Feb 2017 9:43 AM GMT
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कहने पर जिसने भी अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है, उन सभी की तरह महरूफ़ खान का भी सरकार बनने के बाद सम्मान किया जाएगा। उन्हे भी किसी विभाग का अध्यक्ष या सदस्य बनाया जा सकता है। ध्यातव्य है कि महरूफ़ खान लखनऊ मध्य से गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार रहे हैं। उनकी जगह अखिलेश सरकार मे मंत्री रहे रविदास महरोत्रा को टिकट दिया गया है ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story