लोकदल प्रत्याशी को धमकी देने वाले को पुलिस ने लिया रिमांड पर
BY Suryakant Pathak13 Feb 2017 8:26 AM GMT
X
Suryakant Pathak13 Feb 2017 8:26 AM GMT
ग्रेटर नोयडा, ग्रेटर नोयडा के लकदल प्रत्याशी को जान से मारने और चुनाव से हटने की धमकी देने वाले 50 हजारी बदमाश को पुलिस गिरफ्तार करके अपने रिमांड पर ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। बदमाश आशु पर कई मामले पहले भी दर्ज हैं। उस पर कई आपराधिक मामले लंबित हैं और इस समय वह पुलिस से छिप कर रहा था।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story