Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मैं वादा करता हूं, भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली ही मीटिंग में किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगाः PM

मैं वादा करता हूं, भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली ही मीटिंग में किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगाः PM
X

यूपी में अगर सरकार बनी तो पहली ही बैठक में किसानों की कर्जमाफी का काम किया जाएगा 30 साल बाद यूपी के लोगों ने देश को स्थिर सरकार दी। मुझे सांसद भी आप लोगों ने ही बनाया गुंडागर्दी के संरक्षण की बजह से बर्बाद हो रहा है उत्तर प्रदेश भाजपा की सरकार बनने के बाद, जो भी छोटे किसान हैं उनका कर्ज माफ कर दिया जाएगा, : पीएम मोदी

'चीनी का कटोरा' कहा जाने वाले लखीमपुर जिले के गन्ना किसानों का बकाया नहीं चुकता किया गया, यहां के हालात इतने खराब हैं कि माता-बहन दिन में भी घर से निकलना नहीं चाहती। सपा-बसपा के शासन ने राम-कृष्ण की धरती को बर्बाद कर दिया है, मैं माता-बहनों से कहना चाहता हूं कि दिल्ली में आपका एक ऐसा भाई बैठा है, जो आपको सुरक्षा देने के लिए तैयार है, अखिलेश जी प्रदेश में हर दिन बलात्कार की घटनाएं होती है, क्योंकि जो जेल में बंद हैं वो वहीं से ही अपना गैंग चलाते हैं, आपका तो काम बोल रहा है, महिलाएं गले में चेन नहीं डालतीं, कहीं कोई छीनकर न लेकर चले जाए,
मेट्रों के प्रोजेक्ट में केंद्र ने पैसा दिया, लेकिन उद्घाटन में भारत सरकार के एक भी मंत्री को बुलाना ठीक नहीं समझा मैं लखनऊ जाने को तैयार हूं, वहां मेट्रो में सफर करने के लिए अखिलेश को बुलाना चाहता हूं पहले चरण का रुख साफ-साफ बता दिया, कितने भी गठबंधन कर लो आपके पाप धुलने वाले नहीं हैं पहले चरण के चुनाव में सपा, बसपा को करारा उत्तर देने वाला मतदान हुआ है, आपने राममनोहर लोहिया के सिद्धांत को तोड़ा, आपने कुर्सी के मोह में जयप्रकाश और लोहिया जी को अपमानित किया, 2014 में अखिलेश की छवि ठीक थी, लेकिन जब सूपड़ा साफ हो गया तो जोड़-तोड़ में लग गए, कांग्रेस की शरण चले गए,
मायावती के भ्रष्टाचार पर अखिलेश जनता से वादा किए, हम जांच करवाएंगे, लेकिन वो नहीं करवाए, क्या यही उनका काम बोलता है?
मायावती के घोटालों को दबाने के लिए आपको क्या मिला, ये जनता को बताएं वो जानना चाहती है
Next Story
Share it