पसमानदा और मसूरी समाज ने अपने समाज के वोट के ठेकेदारों को दी चेतावनी
BY Suryakant Pathak13 Feb 2017 6:27 AM GMT
X
Suryakant Pathak13 Feb 2017 6:27 AM GMT
आल इंडिया मसूरी समाज और पसमानदा सांज ने नौलखा मे एक बैठक करके ऐलान किया कि वोटों की ठेकेदारी करने वाले समाज के ठेकेदार बने नेता सावधान हो जाएँ। समाज के वोट का सौदा राजनीतिक दलों से न करें। इस तरह के नेता समाज की तरक्की और भलाई के लिए कोई काम नहीं करते हैं। प्रदेश सरकारों मे लाल बत्तियाँ पाने के बाद ये लोग समाज के लिए ही घातक बन जाते हैं। जी हुज़ूरी करके केवल अपना उल्लू सीधा करते हैं। मंसूरी और पसमानदा समाज के जिला अध्यक्ष ने इन लोगों का बिना नाम लिए कहा कि पैसा लेकर किसी राजनीतिक दलों के चरणों मे अपने समाज की निष्ठा गिरवी रखने से बज आयें। इस अवसर पर बहुत अधिक संख्या मे इस समाज के नेता और जनता इकट्ठी हुई थी। इस सभा मे पीर मोहम्म्द मंसूरी की भूमिका सराहनीय रही है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story