Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नेताओं पर आयोग की सख्ती, नहीं दे पा रहे हैं बूथों पर कब्जे को अंजाम

नेताओं पर आयोग की सख्ती, नहीं दे पा रहे हैं बूथों पर कब्जे को अंजाम
X

लखनऊ, उत्तर प्रदेश मे चल रहे चुनाव मे चुनाव आयोग की सख्ती के कारण ही बूथ कब्जे और नेताओं को लुढ़काने को बदमाश और नेता अंजाम नहीं दे पा रहे हैं। डीजीपी ने सख्ती करके अभी तक 8 लाख, 55 हजार लोगों के लाइसेन्सी हथियार जमा करवा लिए हैं। 904 हथियारों के लाइसेन्स निरस्त करके उन्हे जब्त कर लिया गया है। आईपीसी की धारा 107 और 116 मे अभी तक 34 लाख 36 हजार लोगों को पाबंद किया गया है। 20 हजार 496 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। जिसमे से 19 हजार 709 लोगों से जमानती मुचलके भरवा लिए गए हैं। लाल और नीली बत्ती का उपयोग करने पर 1617 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उन पर कार्रवाई की गई है।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it