Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जाने ! आज अखिलेश यादव कहाँ- कहाँ मोदी-मायावती पर करेंगे वार

जाने ! आज अखिलेश यादव कहाँ- कहाँ मोदी-मायावती पर करेंगे वार
X

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विभिन्न विधानसभाओ मे कुल 6 चुनावी सभाएं करने वाले हैं। उसकी शुरुआत वे मुरादाबाद से करके बदायूं मे जाएँगे । उसे जानने के लिए यहाँ उसका विवरण पढ़ें –

पहली चुनावी सभा – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पहली चुनावी सभा मुरादाबाद मे होगी। आज की सभा का आगाज अखिलेश करेब 11 बजे करेंगे ।

दूसरी चुनावी सभा - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की दूसरी चुनावी सभा बदायूं के दूनपुर मे आयोजित की गई है। यहाँ पर वे करीब 12 बज कर 05 मिनट पर पहुंचेंगे ।

तीसरी चुनावी सभा - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तीसरी चुनावी सभा बदायूं के नाधा कस्बे मे आयोजित की गई है। यहाँ पर अखिलेश यादव के पहुँचने का समय 12 बज कर 45 मिनट निर्धारित है।

चौथी चुनावी सभा - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की चौथी चुनावी सभा बदायूं के बिलसी मैदान मे आयोजित की गई है। अखिलेश यहाँ करीब 1 बज कर 30 मिनट पर पहुंचेंगे ।

पाँचवी चुनावी सभा - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पाँचवी चुनावी सभा बदायूं के बुर्रा अहिरवारा मे आयोजित की गई है। यहाँ वे करीब 2 बज कर 15 मिनट पर पहुंचेंगे ।

छठी चुनावी सभा - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की छठी यानि अंतिम चुनावी सभा बदायूं के दातागंज मे आयोजित की गई है। यहाँ उनके पहुँचने का समय करीब 3 बजे का है।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it