महेन्द्र नाथ यादव के जनसम्पर्क अभियान से जनता का भारी समर्थन मिला
बस्ती : 310 विधानसभा क्षेत्र बस्ती सदर के सपा+काँग्रेस सँयुक्त प्रत्याशी महेन्द्र नाथ यादव अपने विधानसभा क्षेत्र के वायोपोखर,परसा,बेलुसूही आदि गाँवो मे डोर टू डोर माताओ,भाईयो,बहनो से आर्शीवाद लेते हुए एवँ अपने लिए जनता से वोट और दुआ के लिए अपिल करते हुए कहा बसपा सरकार की पूरी व्यवस्था कुछ मंत्रियों और अधिकारियों के हाथ में होती है. वे ही पूरा शासन और प्रशासन चलते हैं. बाकी के मंत्री तो केवल नाम के होते हैं. सिर्फ सरकारी सुविधाओं का उपभोग करते हैं, एक अदना सा काम कराने की भी उनकी हैसियत नहीं होती है. यदि कोशिश भी करते हैं, तो उसका अप्रूवल भी इन्हीं मंत्रियों और अधिकारियों से लेना पड़ता है. बड़ी मिन्नतें और दुहाई देने पर वे कोई छोटा-मोटा काम करा पाते हैं. ऐसे अधिकारियों और मंत्रियों के पास दर्जन भर विभाग होते हैं. प्रदेश में उनकी हनक का एहसास जनता को भी दीखता है. वे ही सरकार होते हैं, और उनका आदेश ही क़ानून होता है. उसके इतर कुछ भी नहीं.उन्होंने ने इस बात का भी उल्लेख किया है कि गलत को गलत कहने की सजा दी जाती थी. चाहे वह किसी विभाग का मंत्री हो, या आधिकारी.
जनसम्पर्क के दौरान जनता का भारी मात्रा मे समर्थन देने के लिए भाई महेन्द्र नाथ यादव के तरफ से बहुत बहुत सुक्रिया।