सपा के एक बड़े नेता भाजपा से मिल कर मुझे हराना चाहते हैं – शिवपाल सिंह यादव
शिवपाल ने एक चर्चा मे बताया कि जबसे मैंने जसवंत नगर विधानसभा का चुनाव लड़ना शुरू किया। इसके पहले केवल 5-6 दिन के लिये ही अपने विधानसभा क्षेत्र मे खुद का चुनाव प्रचार करने के लिए आ पाता था। लेकिन इस बार हमारी पार्टी का एक बड़ा नेता, जिसका नाम लेना मैं ठीक नहीं समझता, मुझे हराने के लिए सांप्रदायिक ताकतों और भाजपा से मिल कर मुझे हराना चाहता है। क्षेत्र मे मौजूद न होने पर भी वह फोन के माध्यम से लोगों को बरगलाता है, प्रलोभन देता है। अपनी धौस जमाता है। जिसकी वजह इस बार मैंने अपनी विधान सभा मे जब तक वोटिंग नहीं पड़ जाती, तब तक जाने वाला नहीं हूँ। जनता की आवाज ने जब इस पर क्लीयरफिकेशन चाहा कि कहीं वह अखिलेश तो नहीं , तब शिवपाल सिंह ने कहा कि नहीं, वह अखिलेश नहीं है। आप इस क्षेत्र के लोगों से चुनाव के कुछ दिन बाद जब चर्चा करेंगे, तो वह कौन है, आपको मालूम हो जाएगा । अभी उसके खिलाफ कोई मुह नहीं खोलना चाहता, क्योंकि वह लोगों को नुकसान पहुंचाता रहा है, और पहुंचा सकता है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव