Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दूसरे चरण के लिए आज थमेगा प्रचार, मैदान में होंगे दिग्गज

दूसरे चरण के लिए आज थमेगा प्रचार, मैदान में होंगे दिग्गज
X
यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सोमवार शाम प्रचार थम जाएगा. आखिरी दिन के प्रचार में तमाम दलों के दिग्गज मैदान में होंगे. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 1 बजे लखीमपुर में रैली करेंगे जबकि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बरेली, सम्भल, चन्दौसी और सहारनपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

इनके अलावा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लखीमपुर खीरी, बिजनौर और बरेली में रैलियां करेंगे. बीजेपी और कांग्रेस के अलावा दूसरी पार्टी के तमाम बड़े नेता दूसरे चरण के आखिरी दिन प्रचार करते दिखेंगे. खुद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बदायूं, और मुरादाबाद में चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे. इनके अलावा उनके पिता मुलायम सिंह यादव अपने भाई शिवपाल यादव के समर्थन में इटावा में जनसभा के संबोधित करेंगे.

यूपी में दूसरे चरण में 15 फरवरी को 11 जिलों की 67 सीटों पर मतदान होगा. इनमें सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खीरी, शाहजहांपुर और बदायूं शामिल हैं. उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड विधानसभा की 69 सीटों के लिए भी आज शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा. गृहमंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे.
Next Story
Share it