सपा ने आधा दर्जन सीटों के प्रत्याशी हटाने का बनाया दबाव
BY Suryakant Pathak13 Feb 2017 2:44 AM GMT
X
Suryakant Pathak13 Feb 2017 2:44 AM GMT
राजधानी की लखनऊ मध्य समेत करीब आधा दर्जन सीटों को लेकर सपा-कांग्रेस के बीच तनातनी की स्थिति पैदा हो गई है।सपा प्रमुख व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से सपा के प्रभाव वाली इन सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों को बैठाने को कहा है ताकि वोटों का बिखराव रोका जा सके। इससे कांग्रेस पर अपने कई प्रत्याशियों को सपा के समर्थन में बैठाने का दबाव बढ़ गया है।
राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं को इन सीटों पर बीच का कोई रास्ता निकालने के निर्देश दिए हैं जिससे टकराव टाला जा सके।
चुनाव प्रबंधन से जुड़े नेता कई सीटों पर सपा के खिलाफ ताल ठोक रहे कांग्रेस प्रत्याशियों को समझा-बुझाकर मैदान से हट जाने के लिए राजी करने के प्रयास में जुटे हैं। हालांकि अभी स्थिति जस की तस है।
इन सीटों पर अखिलेश ने राहुल से की बात
सूत्रों के अनुसार शनिवार को राजधानी में साझी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे अखिलेश ने लखनऊ मध्य, इलाहाबाद की बारा व सोरांव, कानपुर की महराजपुर समेत कुछ अन्य सीटों को लेकर राहुल से बातचीत की। उन्होंने राहुल से कहा कि जहां सपा प्रत्याशी मजबूती से लड़ रहे हैं, वहां कांग्रेस उम्मीदवारों को उनके समर्थन में बैठने को कहा जाए। हालांकि चुनाव प्रबंधन देख रहे नेताओं का कहना है कि सपा की ओर से जिन सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है, उनमें से कुछ पर वे भाजपा-बसपा को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। मसलन, लखनऊ मध्य में कांग्रेस उम्मीदवार मारूफ खान का प्रचार अभियान अच्छा है। कानपुर की महराजपुर सीट पर राजाराम पाल भी मजबूती से डटे हैं। सपा के दबाव में कानपुर की आर्यनगर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जायसवाल जरूर बैठ गए हैं लेकिन कैंट सीट पर गतिरोध बना हुआ है।
मजबूत स्थिति वाले उम्मीदवारों से वोट बंटने की आशंका
उधर, सपा की ओर से कांग्रेस के चुनाव प्रबंधकों को बताया गया है कि इलाहाबाद की बारा व सोरांव तथा कानपुर की महराजपुर सीट पर सपा उम्मीदवारों की मजबूत स्थिति है, लेकिन कांग्रेस उम्मीदवारों के सामने होने से वोट बंटने का अंदेशा है। कांग्रेस का चुनाव प्रबंधन संभाल रहे एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने स्वीकार किया कि सपा की ओर से पांच-छह सीटों पर प्रत्याशी वापस लेने का दवाब है, लेकिन बातचीत शीर्ष स्तर पर ही चल रही है। दिल्ली के नेता और प्रशांत किशोर की टीम उन प्रत्याशियों के संपर्क में हैं जिन्हें मैदान से हटाने के लिए सपा दबाव बना रही है। लखनऊ मध्य से कांग्रेस उम्मीदवार मारूफ खान का कहना है कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।
उन्हें तो सपा की ओर से प्रचार के लिए एलईडी वैन मुहैया कराई गई है। कांग्रेस के चुनाव प्रबंधक उनके चुनाव कार्यालय व क्षेत्र पर नजर बनाए हुए हैं। स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम भी लगे हैं।
Next Story