विवादित पोस्टर, PM मोदी-अमित शाह को बताया 'लफ्फाज़'
BY Suryakant Pathak13 Feb 2017 2:29 AM GMT
X
Suryakant Pathak13 Feb 2017 2:29 AM GMT
इलाहाबाद: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक विवादित पोस्टर लगाकर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष को लफ्फाज करार दिया है. कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा लगाए इन पोस्टरों के ज़रिये यूपी के वोटरों से विधानसभा चुनाव में ऐसे लफ्फाजों से सावधान रहने की अपील की गई है. पोस्टर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी व यूपी के सीएम अखिलेश यादव की जोड़ी को जांबाज व विकासवादी बताया गया है.
इलाहाबाद में आज जगह- जगह लगाया गया एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ. शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव इरशाद उल्ला की तरफ से लगाए गए इन पोस्टरों में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को लफ्फाज बताया गया है. पोस्टर में मोदी और अमित शाह के न तो नाम हैं और न ही उनकी तस्वीर. फिर भी गुजरात के दो लफ्फाज बताते हुए कांग्रेस नेता ने यह साफ़ कर दिया है कि उनके निशाने पर कौन हैं. पोस्टरों में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी के सीएम अखिलेश यादव की बड़ी सी तस्वीरें लगाकर इन दोनों की जोड़ी को जांबांजों की जोड़ी बताया गया है.
Next Story