Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुलायम सिंह ने आरएलडी उम्मीदवार को दिया जीत का आशीर्वाद

मुलायम सिंह ने आरएलडी उम्मीदवार को दिया जीत का आशीर्वाद
X
इटावा। पूर्व सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार को जीत का आशीर्वाद दिया है। मुलायम सिंह यादव ने इटावा सदर की सीट से समाजवादी पार्टी छोड़ राष्ट्रीय लोकदल का दामन थामने वाले आशीष राजपूत को जीत का आशीर्वाद दिया है। आशीष यादव समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप गुप्ता के खिलाफ मैदान में हैं। ऐसे में जिस तरह से मुलायम ने आशीष को अपना अपना आशीर्वाद दिया है उससे साफ है कि अभी भी मुलायम सिंह पूरी तरह से अखिलेश के साथ नहीं है और अपने बगावती सुर लगातार दिखा रहे हैं।

समाजवादी पार्टी में अभी अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के बीच गतिरोध खत्म होता नजर नहीं आ रहा। शनिवार को इटावा की जसवंत नगर सीट पर मुलायम सिंह की रैली में ऐसा ही देखने को मिला। मुलायम सिंह ने अपनी पहली चुनावी रैली शिवपाल यादव के समर्थन में जसवंत नगर में की। इस दौरान उन्होंने अपने भाई शिवपाल यादव के लिए वोट मांगे। लेकिन गौर करने वाली बात यह भी है कि इस रैली में उन्होंने मंच से इटावा सदर सीट से राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवार के लिए भी समर्थन दिया।

इटावा सदर से आरएलडी के टिकट पर समाजवादी पार्टी छोड़ने वाले आशीष राजपूत चुनाव लड़ रहे हैं। जब मुलायम सिंह रैली कर रहे थे तो आशीष मंच पर चढ़ गए और उनके पैर छुए। इसके बाद मुलायम ने आशीष को जीत का आशीर्वाद देते हुए रैली में पहुंचे समर्थकों की ओर अपने समर्थन का इशारा किया। इटावा सदर सीट से समाजवादी पार्टी ने कुलदीप गुप्ता को उतारा है। बताया जा रहा है, शिवपाल और मुलायम सिंह यादव ऐसे 40 करीबी सपा नेता, जिन्हें टिकट के लिए मना कर दिया गया था, अब वे लोक दल की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुलायम सिंह की पहली चुनावी रैली में शिवपाल के अलावा मंच पर कोई भी सपा कार्यकर्ता नजर नहीं आया। इसके साथ ही मुलायम के अलावा यादव परिवार के किसी भी सदस्य ने शिवपाल के लिए प्रचार नहीं किया। रैली से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सांसद राम गोपाल यादव, डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव और अक्षय यादव भी गायब थे।

रैली में मुलायम सिंह यादव के नाम पर वोट मांगे गए। वहां पर मुलयाम के यूपी का मुख्यमंत्री रहते हुए जिले में किए गए कार्यों का जिक्र किया गया है। लेकिन अखिलेश और उनकी सरकार का नाम नहीं लिया गया। मुलायम ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश का यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। खासतौर से मेरे और शिवपाल सिंह के लिए। उन्होंने कहा, 'विशेष परिस्थितियों में शिवपाल सिंह को जिता देना। सपा के बारे में जो भूमिका लिखी गयी है, उस पर नहीं जाना।'
Next Story
Share it