Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नरेंद्र मोदी के घर के पास स्थित अशोका होटल मे बीफ खुलेआम बिकता है – आजम खान

नरेंद्र मोदी के घर के पास स्थित अशोका होटल मे बीफ खुलेआम बिकता है – आजम खान
X

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने मुरादाबाद मे एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुये कहा कि नरेंद्र मोदी के घर के पास जो अशोका होटल है, उसमें बीफ खुलेआम बिकता है। मेरी जानकारी के अनुसार जबसे नरेंद्र मोदी आए हैं, तबसे उसकी बिक्री दुगुनी हो गई है। इससे आप समझ सकते हैं कि मोदी के पास आने वालों को क्या पसंद हैं। और इसके लिए वे मुसलमानों को बदनाम करते हैं। हम ऐसे नहीं है। हम गाय काटने वाले नहीं हैं। हम लोगों के देश की आजादी मे क्या योगदान रहे हैं, यह बताने वाली बात नही है।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it