अपनी तकलीफ छिपाना मत, हमें बताना जरूर – शिवपाल सिंह यादव
इटावा, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जसवंत नगर विधान सभा के सपा के अधिकृत उम्मीदवार शिवपाल सिंह यादव ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के रजमउ, बनकटी, मलूपुर, नगला हरे, रामनगर, कुरसेना, धरवार, नगला नत्थू, हरचन्दपुर और नगला बहादुर आदि गांवों का दौरा किया । वे हर गाँव मे अपने समर्थकों के साथ घर-घर गए, और लोगों से वोट देने की अपील की । एक गाँव मे आयोजित नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुये शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आपको कभी कोई दिक्कत हो तो पत्र लिख देना या फोन कर देना, हम हर हर संभव मदद की कोशिश करेंगे। उन्होंने लोगांं से आहवान किया कि वैसे तो हर बार आपने चुनाव जिताया ही है। पहली बार 11 हजार, दूसरी बार33 हजार, तीसरी बार 55 हजार और चौथी बार 82 हजार मतों से जिताया। हमारी तो आपसे अपील है कि इस बार ज्यादा से ज्यादा संख्या में हमें वोट देना ताकि उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी जीत हासिल की जा सके। विधान परिषद सदस्य अशोक वाजपेई, देवरिया के पूर्व सपा जिलाध्यक्ष गेंदालाल व शिवपाल सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्टीय अध्यक्ष अमित जानी समेत कई जनपदों से आये लोग भी शिवपाल सिंह यादव के साथ रहे और उनके पक्ष में वोट देने की अपील की।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव