Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अपने क्षेत्र के किसानों को न्याय मिले, यही हमारा उदेश्य रहा है – शिवपाल सिंह यादव

अपने क्षेत्र के किसानों को न्याय मिले, यही हमारा उदेश्य रहा है – शिवपाल सिंह यादव
X

इटावा, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जसवंत नगर विधान सभा के सपा के अधिकृत उम्मीदवार शिवपाल सिंह यादव ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के रजमउ, बनकटी, मलूपुर, नगला हरे, रामनगर, कुरसेना, धरवार, नगला नत्थू, हरचन्दपुर और नगला बहादुर आदि गांवों का दौरा किया । वे हर गाँव मे अपने समर्थकों के साथ घर-घर गए, और लोगों से वोट देने की अपील की । हर एक गाँव मे आयोजित नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुये शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पहले किसानों को अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिए सालों तक तहसीलों में बैठे लेखपालों, कानूनगो और तहसीलदारों के चक्कर काटने पड़ते थे इसलिए वर्षों से लंबित राजस्व संहिता को मैंने ही लागू कराया ताकि किसानों को उनके दरवाजे पर न्याय दिलाया जा सके। विधान परिषद सदस्य अशोक वाजपेई, देवरिया के पूर्व सपा जिलाध्यक्ष गेंदालाल व शिवपाल सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्टीय अध्यक्ष अमित जानी समेत कई जनपदों से आये लोग भी शिवपाल सिंह यादव के साथ रहे और उनके पक्ष में वोट देने की अपील की।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it