Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अयोध्या हाईवे पर भीषण हादसा 2 मरे अन्य जख्मी

अयोध्या हाईवे पर भीषण हादसा 2 मरे अन्य जख्मी
X
वासुदेव यादवए अयोध्या.फैजाबाद। कोतवाली क्षेत्र अयोध्या के बाईपास इलाके में गत शनिवार की देर रात भीषण हादसा हुआ। जिसमें एक परिवार में विवाह की खुशियों को मातम में बदल दिया। जिसमें बारात से लौट रहे परिवार के ही दो सदस्यों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गईए जबकि अन्य सदस्य घायल हो गए। उनका इलाज लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा है। इस हादसे की वजह गलत साईड बताई जा रही है।

सर्वविदित हो कि उसरू गांव में रहने वाले सुरेंद्र यादव की बारात शनिवार की शाम बस्ती जनपद के जगदीशपुर गांव में गई थी। इसी बारात में शामिल होने के लिए सुरेंद्र के रिश्तेदार 60 साल के आर पी यादव और उनकी 11 साल की नातिन भी शामिल थी। इसके अलावा कार में राहुल और राजन नाम के दो और रिश्तेदार भी सवार थे। सब कुछ बहुत अच्छे से हुआ और बारात निपटाने के बाद देर रात कार से सभी वापस आ रहे थे कि अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के बाईपास इलाके में रघुकुल रेस्टोरेंट के सामने तेज रफ्तार कार को एक बालू लदे डंपर ने टक्कर मार दी। इस टक्कर के चलते कार में सवार डॉ आर पी यादव 65 वर्ष और उनकी 11 साल की नातिन की मौके पर ही उम तोड़ दिए।

मामले की सूचना पाकर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को कार से बाहर निकाला। भीषण टक्कर में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके कारण हादसे के बाद अंधेरे में राहत और बचाव कार्य में काफी दिक्कतें पेश आई। किसी तरह से हाईवे से गुजर रहे लोगों ने कार का कांच तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। दुर्घटना स्थल पर ही दो लोगों की जहां मौत हो चुकी थी वहीं कार में सवार युवक राहुल और राजन की सांसे चल रही थी। जिन्हें बेहद गंभीर हालत में फैजाबाद जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। पीड़ित परिवार के मुताबिक दोनों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। इस संबंध में कोतवाल प्रमोद पाण्डेय ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है जबकि घटना के बाद डंपर चालक मय वाहन फरार हो गया। मामले की जांच की जा रही हैए घायलों का ईलाज हो रहा हैए तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएंगी।

Next Story
Share it