आओं जाने कि यूपी में किसकी बनेगी सरकार
BY Suryakant Pathak12 Feb 2017 12:52 PM GMT
X
Suryakant Pathak12 Feb 2017 12:52 PM GMT
वासुदेव यादवए फैजाबाद। अबकी बार उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण के मतदान के साथ ही अब अनुमानों का दौर भी तेज हो गया हैए कि सरकार किस दल की बनेगी। सत्तारूढ समाजवादी पार्टीए भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के समर्थक उम्मीद लगाये हुये हैं कि उनका दल ही उत्तर प्रदेश में सरकार बनायेगा।
इस बार अभी तक मतदाता इतने खेमों में बंटा हुआ है कि यह कहना बहुत कठिन है कि किस दल को अवसर मिलेगा। चुनावी रणनीतिकारों का यह भी कयास है कि खण्डित मन इस बार पूर्ण जनादेश किसी को भी नहीं देगा और गठबंधन की ही सरकार बनेगी। मतदान के प्रथम दिन विधान परिषद चुनाव के परिणाम आये और चार सीटों में से भाजपा को तीन सीटों पर सफलता मिली है जबकि एक सीट पर निर्दलीय को सफलता मिली है। निश्चित रूप से इस परिणाम से भाजपा समर्थकों का साहस बढ़ा है किन्तु इसे मानक नहीं माना जा सकता। विधानपरिषद और विधानसभा चुनावों के समीकरण भिन्न.भिन्न होते हैं। विधानपरिषद शिक्षित वर्ग का चुनाव होता है। ऐेसे में उस चुनाव में और इसमें जमीन व आसमान का अंतर है।
बहरहाल यह शुभ संकेत है कि मतदाताओं में मतदान के प्रति रूझान बढा है और निर्वाचन आयोग की सक्रियता के चलते विवादए चुनावी हिंसा में भी कमी आयी है। प्रथम चरण में 65 प्रतिशत मतदान से लोकल दल की परेशानी बढ़ा दी है। अभी तक का जो चुनावी परिदृश्य है वह त्रिकोणात्मक संघर्ष की ओर है। मतदाता अपनी जुबान खोलने को तैयार नहीं है। ऐसे में कुछ स्पष्ट रूप से यह नहीं कहा जा सकता कि सरकार बनाने का अवसर किस दल को मिल सकता है। लेकिन इतना तो तय है कि अबकी बार खिचड़ी वाली सरकार बन सकती है। अब वह चाहे सपा कांग्रेस व रालोद मिलकर बनावें या फिर बसपा व बीजेपी। बहरहाल गणना के बाद क्या समीकरण बनता है अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
Next Story