Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जाने ! मुरादाबाद और संभल की सभाओं मे किन लोगों को सम्मान देने की अखिलेश ने की घोषणा

जाने ! मुरादाबाद और संभल की सभाओं मे किन लोगों को सम्मान देने की अखिलेश ने की घोषणा
X

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हर उस नेता को सम्मान देने का अपने दिल मे जज्बा रखते हैं, जिन लोगों ने उनका किसी भी मामले मे साथ दिया हो, उनकी बात मानी हो, उनका सहयोग किया हो, या इस चुनाव प्रचार मे अपने प्रत्याशियों को जी-जान से जिताने के लिए जुटे हों। इसी कड़ी मे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी मुरादाबाद और संभाल की सभाओ मे कुंदरकी के सौलत अली,बिलारी के वाजिद अंसारी, कांठ मे नासिर अंसारी, ठाकुरद्वारा के गुरुजी राम सिंह, मुरादाबाद देहात के हुमायूँ कदीर, संभल के आजम कुरेशी,असमोली के बाबू असरार, चंदौसी से छोटेलाल दिवाकर को उचित सम्मान देने का एलान किया है। अपने – अपने क्षेत्रों के ये लोग जनप्रिय नेता है, इन सभी लोगों की अपने समाज मे गहरी पैठ है। इसके बावजूद इन लोगों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक बार कहने पर अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी। उसका पारितोषिक उन्हे सरकार बनने के बाद मिलेगा। जिसकी सार्वजनिक घोषणा भी वे कर चुके हैं ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it