Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

महिलाओं को हम नौकरियों मे आरक्षण देने जा रहे हैं – डिम्पल यादव

महिलाओं को हम नौकरियों मे आरक्षण देने जा रहे हैं – डिम्पल यादव
X

सीतापुर की हरगाँव विधानसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की धर्मपत्नी एवं कन्नौज की सांसद डिम्पल यादव ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाती हूँ कि आपने वाली सरकार मे हम महिलाओं को भी आरक्षण देने जा रहे हैं। हमने तय किया है कि हर नौकरी मे महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देंगे । हम पहले भी मजबूत थे, लेकिन अब साइकिल के हैंडल पर हाथ आ गया है,इसकी वजह से सायकिल तेज चलेगी । आपके जेहन मे ओनली अखिलेश ही रहना चाहिए । इस प्रदेश मे अच्छे दिन तो नही आए, लेकिन आपको एक अच्छा सीएम जरूर मिल जाएगा। उत्तर प्रदेश मे विकास को रफ्तार देने के लिए सायकिल वाला बटन दबाना मत भूलना । इस प्रदेश के किसानों के विकास के लिए डेरी, मंडी का हर क्षेत्र मे बनवाई गई है। यह चुनाव उत्तर प्रदेश का भविष्य तय करने वाला चुनाव है। इस भाषण का कानों सुना हाल तुरंत हमारे संवाददाता शेखर यादव ने सुनाया ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it