Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हर जगह हमारा काम बोल रहा है – डिम्पल यादव

हर जगह हमारा काम बोल रहा है – डिम्पल यादव
X

सीतापुर की हरगाँव विधानसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की धर्मपत्नी एवं कन्नौज की सांसद डिम्पल यादव ने कहा कि हर जगह हमारा काम बोल रहा है। इसी कारण हमारे विरोधियों मे खलबली मची हुई है। मैं जहां-जहां जाती हूँ,देखती हूँ कि पूरे प्रदेश मे आपके अखिलेश भैया की लहर चल रही है। हमने महसूस किया कि सरकार की योजनाओं के बारे मे लोगों को जानकारी नहीं हो पाती है, इसलिए हमने तय किया कि आने वाली सरकार मे हम सभी को स्मार्ट फोन देंगे, जिससे वे सरकार की सभी योजनाओ के बारे मे जान सकें। इस भाषण का कानों सुना हाल तुरंत हमारे संवाददाता शेखर यादव ने सुनाया ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it