Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > स्वराज इंडिया, राजेन्द्र सिंह सहित 40 सामाजिक संगठनो ने नोटा बटन का इस्तेमाल करने की अपील की
स्वराज इंडिया, राजेन्द्र सिंह सहित 40 सामाजिक संगठनो ने नोटा बटन का इस्तेमाल करने की अपील की
BY Suryakant Pathak12 Feb 2017 7:27 AM GMT
X
Suryakant Pathak12 Feb 2017 7:27 AM GMT
राजनीतिक दल स्वराज इंडिया, जल पुरुष राजेन्द्र सिंह सहित 40 सामाजिक संगठन घूम-घूम कर नोटा बटन के इस्तेमाल करने का प्रचार कर रहे हैं। नोटा बटन दबाने का मतलब चुनाव का बहिष्कार करना। इस सभी संगठनो का कहना है कि पिछले तीन सालों मे आई प्रकृतिक विपदा मे किसानो की कोई मदद नहीं हुई। इसमें न तो केंद्र सरकार ने और न प्रदेश सरकार ने रुचि ली, केवल खानापूर्ति की। इसलिये आप लोगों को इन राजनीतिक दलों का विरोध करना चाहिए । इसके लिए नोटा बटन का इस्तेमाल करना चाहिए ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story