Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > न सिर्फ उत्तर प्रदेश, बल्कि पूरे देश से सांप्रदायिक ताकतों को हटाएंगे:अखिलेश
न सिर्फ उत्तर प्रदेश, बल्कि पूरे देश से सांप्रदायिक ताकतों को हटाएंगे:अखिलेश
BY Suryakant Pathak12 Feb 2017 7:23 AM GMT
X
Suryakant Pathak12 Feb 2017 7:23 AM GMT
संभल : लोगों को इस बात का भरोसा है कि समाजवादी सरकार अपने घोषणापत्र की हर बात पूरी करती है समाजवादी लोग बड़े दिल के होते हैं थोड़ी बहुत बाते इगनोर भी कर देते है ,अच्छे दिन लाने का भरोसा देने वालों ने सभी को लाइन में खड़ा करके सारा पैसा जमा करा लिया, एंबुलेंस सुविधा के बाद अब बेहतरीन जिला अस्पताल देंगे, ताकि सभी को आसानी से इलाज मिल सके बिजली का इंतजाम और भी बेहतर करेंगे, बिजली वितरण की व्यवस्था। 24घंटे बिजली की व्यवस्था करेंगे न सिर्फ उत्तर प्रदेश, बल्कि पूरे देश से सांप्रदायिक ताकतों को हटाएंगे घोषणापत्र में लिखी हर बात को हम आपके बीच लागू करेंगे
Next Story