Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पहले चरण में रिकॉर्ड वोट से पता चलता है भाजपा की बहुमत से सरकार बन रही

पहले चरण में रिकॉर्ड वोट से पता चलता है भाजपा की बहुमत से सरकार बन रही
X
समाजवादी पार्टी के आपराधिक गतिविधियों वाले लोग भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमकी देते हैं, दुराचार के आरोपियों का बचाया जाता है, पीड़ितों की शिकायत दर्ज नहीं की जाती है। पूरे प्रदेश का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, इस पहले चरण में रिकॉर्ड वोट इसका ही संकेत है, लोग अब इन पार्टियों से ऊब चुके हैं, आम जनमानस को प्रधानमंत्री के प्रति विश्वास ने ही वोट को बढ़ाया है, काम बोलता है या कारनामे बोलता है, ये जनता देख चुकी है। आने वाले समय में भाजपा की बहुमत के साथ सरकार बनेगी, छोटे रोजगार जो भी हैं, मुद्रा योजना के द्वारा सुधारने का काम किया जाएगा, उनके कारोबार को बढ़ाया जाएगा, यहां के नौजवानों को स्टार्ट-अप योजना के तहत काम दिया जाएगा, ये हमारे संकल्प घोषणापत्र का हिस्सा है, बेरोजगार को स्वरोजगार की तरफ लाया जाएगा। गांव स्तर के छोटे-छोटे उद्योगों को विकसित किया जाएगा, हर जिले में स्किल डेवलपमेंट के लिए काम किया जाएगा, जिससे छोटे उद्योगों को सपोर्ट मिलेगा, व्यापारी कल्याण कोष का निर्माण किया जाएगा, व्यापारियों को कर में छूट भी मिलेगी, प्रभावी तौर पर कानून व्यवस्था पर काम किया जाएगा, इसे चुस्त और दुरुस्त किया जाएगा, ये गठबंधन पराजित मानसिकता से बना है, क्योंकि अखिलेश को लग गया कि वो अकेले चुनाव नहीं जीत पाएंगे, हमारा विकास सबको साथ लेकर होगा, किसी एक क्षेत्र या जाति विशेष के लिए नहीं होगा, सांप्रदायिकता और सामाजिक सौहार्द भी हमारा मुद्दा है, हम इस पर भी विशेष ध्यान रखेंगे,
Next Story
Share it