Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नेताजी की राह पर चले अखिलेश, किसी भी महिला को नहीं किया निराश

नेताजी की राह पर चले अखिलेश, किसी भी महिला को नहीं किया निराश
X

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी अपने पिता और समाजवादी नेता मुलायम सिंह की आज कल नकल करते हुये देखे जा सकते हैं। आज उनके आवास 5 कालीदास पर महिलाओं का हुजूम लगा हुआ था, पुरुष भी थे, लेकिन अखिलेश यादव न केवल उन्हे अंदर बैठाने का संदेश भिजवाया, बल्कि उनकी समस्याएँ भी सुनी और निवारण करने का आश्वासन दिया। साथ मे समाजवादी पार्टी के पक्ष मे मतदान करने और करवाने की भी गुजारिश की । समाजवादी नेता मुलायम सिंह भी इसी तरह महिलाओं से जरूर मिलते रहे हैं।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it