Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भी लांघी सीमा रेखा, संकेतों-संकेतों मे नरेंद्र मोदी को बताया हिजड़ा

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भी लांघी सीमा रेखा, संकेतों-संकेतों मे नरेंद्र मोदी को बताया हिजड़ा
X

उत्तर प्रदेश मे चुनाव की तिथियाँ जैसे-जैसे करीब आती जा रही हैं, नेताओं के सुर बिगड़ते जा रहे हैं। कौन नेता कब क्या बोल देगा, इसका पता नहीं है। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये संकेतों संकेतों मे नरेंद्र मोदी को हिजड़ा बता दिया । उन्होने कहा कि आज जानते हैं कि ताली कौन बजता है, जनता की ओर से आवाज आई। हिजड़ा ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it