भाजपा को वोट देने पर दबंगों ने किया गरीब का उत्पीड़न
BY Suryakant Pathak12 Feb 2017 3:39 AM GMT
X
Suryakant Pathak12 Feb 2017 3:39 AM GMT
भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर उसका खुलासा करना एक गरीब को महंगा पड़ा। उस गाँव मे दबंगों ने न केवल उसको सरेआम बेज्जत किया, गालियां बकी, बल्कि उसके घर को काले रंग से पोत भी दिया। इस घटना से गाँव के लोग सहमे हुये हैं। कोई भी उन दबंगों के खिलाफ मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं है। जैसे ही इस घटना की सूचना गाँव तथा आस-पास के लोगों को मिली, सभी ने चुप्पी साध ली। लेकिन वह काला घर उनकी काली करतूतों को तो बयां कर ही रहा है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story